28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीडिया अधिकारों को बांटने में बीसीसीआई की होगी चांदी

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का कहना है कि राजस्व दिलाने के लिहाज से यह नीलामी ‘ऐतिहासिक’ हो सकती है।

2 min read
Google source verification
IPL

जौहरी ने कहा कि सोमवार को होने वाली बोली से बीसीसीआई को रिकार्ड रकम मिल सकती है। हालांकि मैं किसी संख्या की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन हमारा मुख्य मकसद हर हितधारक के लिए पारदर्शी और ठोस बोली प्रक्रिया को लागू करने का है। उन्होंने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय और प्रशासकों की समिति का हमारी मौजूदा प्रक्रिया पर भरोसा करने पर आभार व्यक्त करते है।

IPL

आईपीएल दुनिया में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है जिसमें दुनिया भर के निवेशकों ने रूचि दिखाई है। मीडिया अधिकारों को टेलीविजन और डिजिटल की श्रेणियों में बांटा गया है। 2018 से 2022 तक के लिए दिए जाने वाले इन अधिकारों की बोली से बीसीसीआई को 20 हजार करोड़ रुपये कमाई का अनुमान है। यानि करीब 4 हजार करोड़ रुपए सालाना बीसीसीआई ब्राडकास्टर्स से कमाएगा।

IPL

वहीं 65 करोड़ प्रति मैच, आठ टीम के लिए और कुल 60 मैचों में कमाई होगी। 2008 में प्रत्येक साल 408 करोड़ रुपए का राजस्व बीसीसीआई को 10 सालों के लिए हुआ है। जो 2009 में अगले 9 सालों के लिए 900 करोड़ जा पहुंचा। 2017 में टीवी और डिजिटल राइटस 5 साल के लिए 20 हजार करोड़ में बिकने का अनुमान लगाया गया था। यानि 2008 में 408, 2009 में 900 करोड़ और 2017 में ये 4 हजार करोड़ पहुंच गया।

IPL

डिजिटल अधिकारों की दौड़ में एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच मुख्य मुकाबला हो सकता है। पिछली बार यह अधिकार 2015 में तीन वर्षों के लिये नोवा डिजिटल ने 302.2 करोड़ रुपए में खरीद था जबकि 2007 में टीवी अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 10 साल के लिये बेचा गया था।

IPL

नीलामी के लिए मुख्य रुप से स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ताज टीवी इंडिया अमेजन सेलर्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, सुपरस्पोर्ट इंटरनेशनल, गल्फ डीटीएच, ट्विटर, फेसबुक, डिस्कवरी, एयरटेल, याहू समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।