
पांचवें एकदिवसीय में जीत दिलाने के बाद मैदान से बाहर जाते कप्तान कोहली और धोनी। बता दें कि इस मैच में कोहली ने शातकीय पारी खेली। जिससे वन-डे मैचों में अब कोहली केवल सचिन से पीछे रह गए है।

सीरीज जीतने के बाद चैपिंयन के बैनर तले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फोटोशुट कराते हुए। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बुमराह ने पांच मैचों की इस सीरीज में 15 विकेट हासिल किए।

जिप्सी में सवार टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी। प्राइज सेरेमनी बितने के बाद टीम इंडिया जश्न मनाते हुए प्रेमदासा स्टेडियम में एक बार फिर दाखिल हुई। टीम ने जिप्सी में सवार होकर जीत को सेलिब्रेट किया।

जिप्सी में टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान कोहली भी थें। कप्तान कोहली की अगुवाई में टीम ने पहली बार श्रीलंका को उसी की धरती पर टेस्ट और वन-डे दोनों में क्लीन स्वीप किया है।

जिप्सी पर सभी खिलाड़ियों के बैठने लायक जगह नहीं थी। लिहाजा कुछ खिलाड़ी जिप्सी के पीछे बैठ गए। बता दें कि जिप्सी को ड्राइव करने की कमान टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी धोनी के हाथों में थी।