दमोह. शहर के फुटेरा वार्ड 2 रामजानकी शाला में पं. विपिन बिहारी दास महाराज के सानिध्य में शिव महापुराण का आयोजन किया गया है। बुधवार को इस 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा घंटाघर के समीप बूंदाबहू मंदिर से शुरू हुई और कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में जहां देव स्वरूप बने युवक युवतियां आकर्षण का केंद्र रहे, तो वहीं भगवान शिव की आराधना में भक्तों की नृत्य टोलियों ने शोभायात्रा को और भी मनमोहक बनाया।