11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनलॉक होते ही शहर में पुराने खेलों से बच्चे कर रहे मनोरंजन

पुराने पारंपरिक खेलों से उतार रहे लॉकडाउन की थकान

2 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

Jun 04, 2020

Children are entertained by old games in the city

कोरोना संक्रमण लगातार 22 मार्च से 31 मई तक अपने घरों में कैद रहने वाले बच्चे अनलॉक होते ही सड़क पर नजर आने लगे हैं। बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेने पर दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच ही बच्चे घरों के बाहर खेलते हुए दिखे।

Children are entertained by old games in the city

यह बच्चे आधुनिक खेलों के बजाए पुराने खेलों से ही अपनी थकान उतार रहे थे। शहर में बच्चों की अलग-अलग टोलियां नजर आई। कुछ बच्चे पत्थर के गप्पों से टीपू का खेल खेल रहे थे। कुछ बच्चे कंचे पिकाने के खेल में मस्त थे। वहीं दो साल से पांच साल के बच्चों की एक टोली घर के बाहर लगे रेत के ढेर में घर-घूला यानि बच्चों के सपनों के घर का निर्माण करते हुए नजर आए। यह बच्चे अपना घर बनाते और मिटाते थे। वहीं छोटी बच्चियां अपने घर के बाहर चपेटा खेलती हुई नजर आईं।

Children are entertained by old games in the city

लॉक डाउन की दहशत भी दिखी रेत के ढेर खेल रहे मासूम बच्चों में लॉकडाउन का डर अभी भी दिख रहा था। जैसे ही इन बच्चों की टोली देख फोटो देखने के लिए बाइक रोकी तो बच्चे अपने घरौंदे मिटाकर भागने लगे। जब बच्चों को रोका तो वह फिर खेलने लगे। जिससे इन बच्चों के भाव नजर आ रहे थे कि यदि वह लॉकडाउन में घर से बाहर निकल रहे थे तो उन्हें पुलिसकर्मियों के अलावा मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों की डांट फटकार भी सुनने मिली थी। ------------- सैंकड़ों बच्चे अभी भी घरों में कैद दमोह शहर के मिनी स्टेडियम पर ग्रीष्मकालीन खेल शिविर आयोजित किए जाते थे, जिसमें निजी व सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 6 साल से लेकर 15 साल तक बच्चे विभिन्न खेल खेलने सुबह व शाम जाते थे, लेकिन लगातार लॉकडाउन के कारण यह बच्चे घरों में कैद हैं। अनलॉक में दौडऩे निकलने लगे अब अनलॉक में बच्चे सुबह से तहसील ग्राउंड व होमगार्ड ग्राउंड के साथ सर्किट हाऊस पहाड़ पर दौडऩे जाने लगे हैं, लेकिन खेल गतिविधियां शुरू न होने से अभी भी बच्चों को खेलने का मौका नहीं मिलने से घरों में टीवी, लैपटॉप व मोबाइल पर ही वक्त बिता रहे हैं।