29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के सोमवार को करें देवभूमि के प्रसिद्ध शिवालयों के दर्शन, लाखों भक्त पहुंचे भोले के द्धार

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand: सावन ( Sawan 2019 ) के सोमवार ( Sawan Somvar ) का अपना विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शंकर की पूजा ( Shiv Puja ) करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर करें देवभूमि उत्तराखंड के अद्भुत शिवालयों के दर्शन कर...

2 min read
Google source verification
Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

शिवभक्तों ने शिवालयों में दूध, दही, बेलपत्र, चावल, गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही शिव भक्तों का ऋशिकेष, हरिद्वार आना लगातार जारी है।    

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

सोमवार को शिव मंंदिरों को सजाया गया।

शिवलिंग की साज-सज्जा करने के बाद भजन-कीर्तन की शुरूआत रात से ही हो गई थी। हरिद्वार स्थित कनखल के दरिद्र भंजन मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। शिवभक्तों ने सोमवार सुबह हर की पैड़ी पर गंगा पूजन करने के बाद गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

कांवड यात्रियों के साथ ही दूर दराज के इलाकों से आने वाले शिवभक्तों समेत स्थानीय निवासियों ने गंगा स्नान और पूजन के साथ रात से शिव जलाभिषेक और रूद्रभिषेक चालू कर दिया था।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

हर तरफ बम बम भोले के जयकारों से गूंजायमान हो रहा है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं। सावन के सोमवार को बहुत शुभ और फलदायक माना जाता है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

आज (22 जुलाई) को पहला सोमवार है। इस संयोग में शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर कई गुना फल की प्राप्ति होती है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand

सच्चे मन से भोले नाथ की पूजा करने पर अकाल मृत्यु , दाम्पत्य जीवन के दोष, निरोगी काया जैसे दोषों से मुक्ति मिलती है।