
भाजपा विधायक डॉ. शलभमणि त्रिपाठी सत्यप्रकाश दूबे का श्राद्ध में शामिल हुए। उन्होंने अपने X पर फोटो साझा किया है।

फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला पर गुरुवार को सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटे का एकादशा हुआ। शहर से एकादशा और महाबली की पूजा के लिए देवेश अपने बहनोई के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच गांव पहुंचा