26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हमराह में योग समेत विभिन्न खेलकूद का हुआ आयोजन, उत्साह के साथ लोगों ने लिया हिस्सा

पत्रिका हमराह कार्यक्रम के अंतर्गत आज संडे को शहर के मकाई गार्डन में योग समेत विभिन्न खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification
patrika humrah

संडे के खुशनुमा मौसम में अलसुबह पत्रिका हमराह कार्यक्रम में युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों ने योग के साथ विभिन्न खेलकूद में भाग लेकर आज के दिन को यादगार बना दिया ।

patrika humrah

कार्यक्रम में हर उम्र और वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य, मस्ती और मनोरंजन के साथ जीवन का नया अनुभव प्राप्त किया ।

छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने सेल्फी मुद्रा में आसन कर इस पल को खूब इंजॉय किया।

patrika humrah

पारंपरिक खेलों के साथ ही खुद को सेहतमंद बनाने खेलकूद हुआ।जिसमें बच्चों की टोली ने खो-खो कबड्डी खेल का जमकर आनंद लिया।

patrika humrah

लोगों का कहना है कि पत्रिका के इस रचनात्मक कार्यक्रम से उनकी आज की सुबह यादगार बन गई।