
महादेव (mahadev)जो सबसे महान हैं और सबका उद्धार करने वाले हैं। इनके लिए ऊं श्री महादेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

त्र्यम्बक (trayambak) जो तीनों लोकों के स्वामी हैं और इनकी आराधना करने से भवरोग, दुःख और बंधनों से मुक्ति मिलती है। महामृत्युंजय मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् में इनके गुणों का बखान है।

नीलकंठ (nilkantha) जिनके गले पर नीली रंग की गांठ है, यह उनके क्रोध और त्रिशूल की प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करती है। इस गुण के ध्यान के लिए ऊं नमो नीलकण्ठाय मंत्र का जाप करना चाहिए।

शंकर (shankar) जो सभी सुखों के दाता हैं और सबका मंगल करने के लिए जाने जाते हैं। इनके ध्यान के लिए ऊं श्री शंकराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

रुद्र (rudra) जो भय को नष्ट करते हैं और भक्तों को सुरक्षित रखते हैं। रूद्र मंत्र ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः का जाप सारी मनोकामना पूरी करता है।