
ऑस्ट्रेलिया में एक बिल्ली कोतुहल का विषय बनी हुई है। दरअसल यह बिल्ली दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक के साथ पैदा हुई है। इस बिल्ली नाम बैट्टी बी रखा गया है जिसका जन्म 18 दिसंबर को हुआ था। दो चेहरे वाली बिल्लियों को वैज्ञानिकों की भाषा में जेनस कैट्स कहा जाता है।

बैट्टी का इतने दिन तक सकुशल होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। क्योंकि ऐसे अनोखे रूप वाला जीव आमतौर पर इतने दिन जीवित नहीं रह पाता, क्योंकि उसके खानपान और सेहत का ध्यान रखना मुश्किल होता है। स्वभाव से चंचल बैट्टी की देखभाल कर रहे लोगों ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उसे ट्यूब की मदद से उसे खाना खिलाया जा रहा है। बैट्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही है। बैट्टी बी नाम से उसका एक फेसबुक पेज भी बनाया गया है जहां पर पोस्ट की गई उसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।