जुलूस में नजर आया नानक और मोहम्मद का पैगाम, मुस्लिम व सिख समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
दुर्ग पुराना बस स्टैंड के पास दोनों समुदाय के जुलूस सद्भावना के रंग में रंग गए। एक दूसरे को गले मिलकर त्यौहार की बधाइयां दी। देखने वालों ने इस पल को ऐतिहासिक कहा और गंगा जमुना तहजीब की मिसाल दी। अवसर था जश्ने ईद मिलादुन्नबी और प्रकाश पर्व का।