12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर देश

बात अगर सबसे अमीर देशों की हो तो सबसे पहले आपके जहन में नाम अमेरिका और चीन का ही अएगा आयेगा और आप उनका ही नाम लेगें।

3 min read
Google source verification
अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। बात अगर सबसे अमीर देशों की हो तो सबसे पहले आपके जहन में नाम अमेरिका और चीन का ही अएगा आयेगा और आप उनका ही नाम लेगें। भले ही अमेरिका और चीन का नाम सबसे तकतवार देशों में सुमार हो या ये देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हो। लेकिन जब बात देश के सबसे अमीर देशों की आती है तो इन दोनों देशो का नाम 10 सबसे अमीर देशों में भी नहीं आता हैं। आईये जानते है कौन है देश के सबसे अमीर देश।

क़तर

सबसे अमीर देशों की लिस्ट में जिस देश का नाम आता है हो सकता है आपने कभी इससे पहले उसका नाम भी ना सुना हो। लेकिन दुनिया के सबसे अमीर देश का नाम है क़तर।

लक्सज़मबर्ग

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर है लक्ज़मबर्ग। हर साल लक्सज़मबर्ग को प्राइवेट बैंकों के काफी फ़ायदा होता से है।

सिंगापुर

चौथा सबसे अमीर देश वो है जहां पर छुट्टियां बिताना कई लोगो का सपना होता हैं। जी हां सिंगापुर चौथा सबसे अमीर देश हैं।

 ब्रुनेई

अमीर देशों की लिस्ट में पाचवे नंबर पर आता हैं ब्रुनेई। इस देश के लोगों काफी ख़रीददारी करते हैं। जिसके कारण आज ये देश पाचवे नंबर हैं।

कुवैत

छटवां सबसे अमीर देश है कुवैत। हर साल कुवैत काफी सामान और सेवा का उत्पादन करती है।

संयुक्त अरब अमीरात

बात सातवें की जाए तो सातवें नंबर पर है संयुक्त अरब अमीरात।

नॉर्वे

आठवां सबसे अमीर देश है नॉर्वे।

 स्विट्ज़रलैंड

सबसे आखिरी यानी की दसवें नंबर पर जिसका नाम आता है वो है स्विट्ज़रलैंड। वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए स्विट्ज़रलैंड काफी लोगों का पंसदीदा स्थान हैं। बता दें की यह लिस्ट देश के नागरिकों की खरीददारी की क्षमता के अनुसार पर बनाई गई हैं।