17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google की ये चिप बना देगी आपको सुपरकम्प्यूटर, चुटकी बजाते होंगे सारे काम

गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त एक नई चिप विकसित की है जिसे 'Google BRAIN' Chip नाम दिया गया है। यह चिप हमारे दिमाग को एक मिनी सुपर कम्प्यूटर में बदल देगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Apr 01, 2019

google brain chip, google, artificial intelligence, brain implant, education news in hindi, education, robotics, computer science, electronics, engineering courses

बहुत जल्दी ही सब कुछ सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए Google का नया आविष्कार बहुत काम का हो सकता है। गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त एक नई चिप विकसित की है जिसे 'Google BRAIN' Chip नाम दिया गया है। यह चिप हमारे दिमाग को एक मिनी सुपर कम्प्यूटर में बदल देगी। इस चिप को एक छोटे से ऑपरेशन के जरिए दिमाग में इंप्लांट किया सकेगा। बाद में इस चिप को आप कम्प्यूटर से कनेक्ट कर किसी भी चीज को चंद सैकेंडों में सीख सकेंगे।

google brain chip, google, artificial intelligence, brain implant, education news in hindi, education, robotics, computer science, electronics, engineering courses

डेली मिरर के अनुसार इस चिप के जरिए स्टूडेंट्स फटाफट सब कुछ याद कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें थकाऊ होम वर्क या नीरस रट्टा मारने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन यह तो सिर्फ शुरूआत होगी। इस चिप के जरिए आप बिना हाथ लगाए कार ड्राइव कर सकेंगे, फोन कर सकेंगे, पिज्जा ऑर्डर कर सकेंगे, यहां तक कि आप सोचने मात्र से घर की मशीनों को काम करने के लिए इंस्ट्रक्शन्स दे सकेंगे। अगर आप अपने जीवन की किसी बुरी याद को हमेशा के लिए भूलना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकेंगे। वर्तमान में यह चिप परीक्षणों के दौर से गुजर रही है। जल्दी ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

google brain chip, google, artificial intelligence, brain implant, education news in hindi, education, robotics, computer science, electronics, engineering courses

चिप की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस चिप की कीमत 10000 अमरीकी डॉलर प्रति इंप्लांट तक हो सकती है जो शायद बाद में कम हो सके।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा