1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स को लुभा रहे हैं नए अवतार में चेक्स पैटर्न

ट्रेंड अलर्ट - इस बार फैशन सर्किट में चेक्स नए रंग-रूप में सामने आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 04, 2018

Checks in fashion

चेक्ड पैटर्न फैशन के गलियारों में हमेशा से अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। इस बार जो चेक्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनमें ब्राइट व बोल्ड कलर्स में वाइड चेक।

Checks in fashion

डुअल पैटर्न इन दिनों ऐसे कुर्ते भी चलन में हैं, जिनमें दो पैटर्न हाइलाइट किए जाते हैं। इसे एक ओर चेक्ड और दूसरी ओर प्लेन रखें।

Checks in fashion

टार्टन चेक्स इस पैटर्न की खासियत है कि ये मल्टीकलर क्रिस-क्रॉस्ड हॉरिजॉन्टल व वर्टिकल बैंड में होते हैं। इन दिनों ट्विस्ट देने के लिए इस पैटर्न को तिरछा रखते हैं व लाइन्स के बीच की दूरी को ज्यादा किया जाता है। इसे पाजामा सेट, स्कर्ट या ईवनिंग गाउन में भी पहना जा सकता है।

Checks in fashion

विंडोपैन चेक्स काफी खुली और पतली लाइन वाले चेक्स विंडोपैन चेक्स हैं जो ग्राफ जैसा पैटर्न तैयार करते हैं। इसे कुर्ते, स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ ब्लाउज में पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए मोटे विन्डोपैन चेक्स वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी भी पहनी जा सकती है।