
चेक्ड पैटर्न फैशन के गलियारों में हमेशा से अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। इस बार जो चेक्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनमें ब्राइट व बोल्ड कलर्स में वाइड चेक।

डुअल पैटर्न इन दिनों ऐसे कुर्ते भी चलन में हैं, जिनमें दो पैटर्न हाइलाइट किए जाते हैं। इसे एक ओर चेक्ड और दूसरी ओर प्लेन रखें।

टार्टन चेक्स इस पैटर्न की खासियत है कि ये मल्टीकलर क्रिस-क्रॉस्ड हॉरिजॉन्टल व वर्टिकल बैंड में होते हैं। इन दिनों ट्विस्ट देने के लिए इस पैटर्न को तिरछा रखते हैं व लाइन्स के बीच की दूरी को ज्यादा किया जाता है। इसे पाजामा सेट, स्कर्ट या ईवनिंग गाउन में भी पहना जा सकता है।

विंडोपैन चेक्स काफी खुली और पतली लाइन वाले चेक्स विंडोपैन चेक्स हैं जो ग्राफ जैसा पैटर्न तैयार करते हैं। इसे कुर्ते, स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ ब्लाउज में पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए मोटे विन्डोपैन चेक्स वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी भी पहनी जा सकती है।