25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस पर सजे चर्च, हुईं विशेष प्रार्थना…देखें तस्वीरें

क्रिसमस के अवसर पर चर्च को रंग-बिरंगी रोशनियों, सितारों और पुष्पमालाओं से सजाया गया। मोमबत्तियों की जगमगाहट ने वातावरण को पवित्र और आनंदमय बना दिया। भक्तजन एकत्र होकर विशेष प्रार्थना में शामिल हुए, जिसमें शांति, प्रेम और भाईचारे की कामना की गई। मधुर भजनों और कैरोल्स ने माहौल को और भी आत्मिक बना दिया। इस आयोजन ने सभी को एकता और करुणा का संदेश दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Dec 25, 2025

क्रिसमस के अवसर पर चेन्नई में चर्च की सजावट का दृश्य। फोटो— हरिहर कृष्णन

बेंगलूरु के एक चर्च में प्रार्थना सभा में भाग लेते श्रद्धालु। फोटो— बी विजयकुमार

बीकानेर में प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह मसीही अराधनालयों में विशेष प्रार्थना हुई। भक्ति गीत हुए। सांता क्लॉज ने डांस कर बच्चों का मन बहलाया व गिफ्ट वितरित किए। फोटो नौशाद अली।

सूरत में प्रेम,शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के मौके पर शहर व आसपास के गिरजाघरों में रोशनी होने लगी है। स्कूलों में यीशू मसीह से जुड़ी झांकियां सजने लगी है। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

जैसलमेर में सांता क्लॉज अपनी प्रस्तुति देते हुए।

जयपुर के एक चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल श्रद्धालु