
गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में स्थित उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर बिलासपुर से 40 पर्यटकों के दल पहुंचा।

दल के सदस्यों ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ओढ आमामोरा में रात स्टे कर पहाड़ों पर ट्रैकिंग की।

बिलासपुर रायपुर से उदंती अभयारण पहुंचे 40 पर्यटकों के दल ने पहले यहां के वन्यप्राणियों को नजदीक से देखा।


उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा नीलगाय और गौर का झुंड, ट्रैप कैमरे में हुआ कैद।