जिला प्रशासन ने खाने के होम डिलीवरी की बिक्री के दिए हैं आदेश
ग्वालियर, एक समय था जब शहर के होटल और रेस्टोरेंट में खाने की शौकीनों की भीड़ जुटी रहती थी। कोरोना वायरस के चलते उपजे लॉक डाउन ने इस कारोबार की कमर तोड़ दी है, ग्वालियर में कई ऐसे रेस्टोरेंट है, जहां आम जन को खाने के लिए नंबर लगाना पड़ता था, वहां लॉक डाउन खुलने के बाद भले ही जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की बिक्री के आदेश दिए हों पर एक दिन में 20 पार्षद की बुकिंग भी नहीं हो पा रही है।