इंदौर शहर में हुई 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की मैराथन
इंदौर शहर में हुई 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की मैराथनरविवार प्रातः 5: 30 बजे इंदौर कलेक्टर द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया नेहरू स्टेडियम से निकली यह मैराथन विजयनगर होते हुए नेहरू स्टेडियम में समाप्त हुई जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देव गुप्ता ने बताया कि इस मैराथन मैं क्लीन एयर के मैसेज के साथ क्लीन इंदौर का मैसेज दिया गया इस इवेंट मैं जेसिका एंड ग्रुप द्वारा zumba कराया एवं BSF ke offical band dwara perform kiya gaya, hai. Photo manish vyas