सुबह घना कोहरा… फिर बादल घंटे निकली धूप, रात में गिरेगी सर्दी
सुबह घना कोहरा... फिर बादल घंटे निकली धूप, रात में गिरेगी सर्दी इंदौर. कई दिनों से आसमान साफ नहीं रहा तो देर सुबह तक अंधेरा छाया रहा। मंगलवार सुबह मौसम साफ होने से लोगों ने सर्दी की विदाई समझ ली, लेकिन अभी उत्तरायण बाकी है। हिंदी पंचांग के अनुसार 14 जनवरी से लेकर 20 जून तक सूर्यदेव उत्तरायण रहते हैं। इस दौरान दिन बड़े और रात छोटी होने लगती है। दिन में धूप के कारण मौसम सुहाना होगा। वहीं रात में पारा गिरने से सर्दी रहेगी। पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले से 6