यूनिवर्सिटी हाल मे नगर निगम चुनाव के लिऐ वाडो का आरक्षण हुआ
यूनिवर्सिटी हाल मे नगर निगम चुनाव के लिऐ वाडो का आरक्षण हुआ .. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते बुधवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में इंदौर के 85 वार्डों का आरक्षण हो गया। जैसा की न्यूज टुडे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अजा व अजजा का आरक्षण नहीं होगा और 2014 के अनारक्षित 48 में से 18 का चुनाव होगा। कल ठीक वैसा ही हुआ। हॉल में बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के दावेदार आए थे। जैसे-जैसे ओबीसी वर्ग की लॉटरी निकल रही थी, नेताओं की धड़कने