पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव की धूम दूसरे दिन को भी जारी रही। पूरे परिसर में हजारों लोगों के बीच शक्ति, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कदमों के नहीं रुकने की जिद और डांडियों की खनक ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। कहने को तो दो गरबा पंडाल तैयार किए गए थे, लेकिन लोगों के उत्साह ने पूरे परिसर को ही गरबामय कर दिया। जिसे जहां जगह मिली, वहां झूमने लगा। देर रात तक ग्रांड ओमनी में डांडियों की खनक गूंजती रही। शैलेष भट्ट म्यूजिक ग्रुप की प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी बीट्स पर लोग जमकर झूमते रहे।