वेस्टर्न ड्रेसकोड में बिखेरा जलवा
FASHION स्वरनाक्षी किटी क्लब ने मंथली पार्टी ग्लीट एंड ग्लैम थीम पर आयोजित की। सभी मेंबर्स ने इस मौके पर वेस्टर्न ड्रेसकोड रखा और जमकर एंजॉय किया। इस मौके पर सभी ने मनोरंजक गेम्स खेलें और कैट बॉक किया। पार्टी की होस्ट विनिता, ज्योति, वंदना, मोना और तनिषा ने सभी का आभार माना। सोनी समाज की महिलाओं द्वारा किटी ऑर्गेनाइज की गई थी।