
भाजपा कार्यालय से सचिवालय को कूच करते भाजपा के कार्यकर्ताओ के भीड़। लगभग पूरी ही रोड लोगो से भर गई थी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

पुलिस ने कार्यकर्ताओ को सचिवालय से पहले स्टैचू सर्किल पर रोका। नही रुके तो वाटर कैनन भी चलाई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

कूच से पहले भाजपा कार्यालय के सामने विशाल सभा हुई। सभा में सभी नेता मौजूद रहे। स्टेज पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सह प्रभारी राहटकर जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

सभा में टेंट ने लगी सभी कुर्सियां भर जाने पर साइड में लगे पेड़ो पर चढ़ कर लोगो ने मीटिंग को देखा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

स्टैचू सर्किल पर रोका तो कार्यकर्ता और पुलिस आपस में धक्का मुक्की करने लगे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

वाटर कैनन चलने बाद सड़क पर लोगो के जूती चप्पल गिरी दिखी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

भाजपा के कार्यकर्ताओ ने स्टैचू सर्किल पर ही गिरफ्तारी दी। बसों में भर कर कार्यकर्ताओ को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहा से कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

प्रदर्शन के चलते स्टैचू सर्किल के आस पास लंबा जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चे 3 से 4 घंटे स्कूल के बाहर टैक्सी में ही फंस गए। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

वाटर कैनन की बौछार से कई कार्यकर्ता घायल हुए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

पुलिस और कार्यकर्ताओ की झड़प तेज पानी की बौछार में भी चलती रही। फोटो अनुग्रह सोलोमन।