18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने किया सचिवालय का घेराव। पुलिस ने चलाई वाटर कैनन। देखें तस्वीरें।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान नही सहेगा राजस्थान के अंतर्गत मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओं द्वारा सचिवालय का घेराव किया गया। पार्टी कार्यालय के सामने विशाल सभा करने के बाद सचिवालय को कूच किया गया। पुलिस ने स्टैचू सर्कलेबर रोक दिया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

3 min read
Google source verification
demo by bjp at statue circle

भाजपा कार्यालय से सचिवालय को कूच करते भाजपा के कार्यकर्ताओ के भीड़। लगभग पूरी ही रोड लोगो से भर गई थी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

पुलिस ने कार्यकर्ताओ को सचिवालय से पहले स्टैचू सर्किल पर रोका। नही रुके तो वाटर कैनन भी चलाई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

कूच से पहले भाजपा कार्यालय के सामने विशाल सभा हुई। सभा में सभी नेता मौजूद रहे। स्टेज पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सह प्रभारी राहटकर जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

सभा में टेंट ने लगी सभी कुर्सियां भर जाने पर साइड में लगे पेड़ो पर चढ़ कर लोगो ने मीटिंग को देखा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

स्टैचू सर्किल पर रोका तो कार्यकर्ता और पुलिस आपस में धक्का मुक्की करने लगे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

वाटर कैनन चलने बाद सड़क पर लोगो के जूती चप्पल गिरी दिखी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

भाजपा के कार्यकर्ताओ ने स्टैचू सर्किल पर ही गिरफ्तारी दी। बसों में भर कर कार्यकर्ताओ को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहा से कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

प्रदर्शन के चलते स्टैचू सर्किल के आस पास लंबा जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चे 3 से 4 घंटे स्कूल के बाहर टैक्सी में ही फंस गए। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

वाटर कैनन की बौछार से कई कार्यकर्ता घायल हुए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

demo by bjp at statue circle

पुलिस और कार्यकर्ताओ की झड़प तेज पानी की बौछार में भी चलती रही। फोटो अनुग्रह सोलोमन।