26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Tanker Blast: 10 तस्वीरें… जो बयां कर रही जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे का मंजर, रूह कांप जाएंगी

जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे की तबाही: समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।

2 min read
Google source verification
सर्दी का मौसम, समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते..

सर्दी का मौसम, समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।

ये हादसे के बाद की तबाही की तस्वीरें हैं।  10 से अधिक ट्रक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई।

ये हादसे के बाद की तबाही की तस्वीरें हैं। 10 से अधिक ट्रक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई।

ये हादसे के बाद जली हुई पैसेंजर बस है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय 35 से अधिक पैसेंजर इस बस में सवार थे।

हादसे के बाद जली हुई पैसेंजर बस। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय 35 से अधिक पैसेंजर इस बस में सवार थे।

यह दूसरी पैंसेजर बस है। बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।

यह दूसरी पैंसेजर बस है। बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।

ये जूता घटनास्थल का है। संभावना है कि आग की चपेट में आने के बाद शख्स ने जूता निकालकर खुद को बचाने की कोशिश की।

जूता घटनास्थल का है। संभावना है कि आग की चपेट में आने के बाद शख्स ने जूता निकालकर खुद को बचाने की कोशिश की।

हादसे के बाद घटनास्थल की ओर भागते स्थानीय।

हादसे के बाद घटनास्थल की ओर भागते स्थानीय।

हादसे के बाद की तस्वीरें.. सड़क पर चारों तरफ जलने जैसी बदबू आते रही।

हादसे के बाद की तस्वीरें.. सड़क पर चारों तरफ जलने जैसी बदबू आते रही।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

हादसे के बाद सड़क पर बिखरी रोटी

हादसे के बाद सड़क पर बिखरी रोटी

हादसे का एरियल व्यू

हादसे का एरियल व्यू