कल करवा चौथ के व्रत पर ‘सोल श्रृंगार’ में मेहंदी से शुरुआत करती महिलाये
Karva Chauth 2019: 17 अक्टूबर को करवा चौथ है. करवा चौथ (Karva Chauth) पर मेहंदी (Mehndi) का मार्केट सज चुका है. जगह-जगह मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट मेहंदी लगा रहे हैं.महिलाये अपने 'सोल श्रृंगार' की तैयारियों में लग गई है इनमें से एक काम करवा चौथ की मेहंदी (Karva Chauth Mehndi) भी है.