
राजधानी जयपुर कान्हा के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंदिरों में एक ओर रंग बिरंगी रोशनी के साथ ही साज सज्जा पूरी हो चुकी है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

शहर में हर तरफ बधाई के बैनर लगे है। बांदरवाल और केसरिया ध्वजों के कारण मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहे हैं। आराध्य गोविंददेवजी समेत शहर के अन्य मंदिरों में उल्लास देखते ही बन रहा है।

जन्माष्टमी के दिन मंदिर में मंगला झांकी से दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश और निकास की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रवेश के लिए तीन लाइनों में व्यवस्था की गई है।

गोविंद देव जी के मंदिर में सादा वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी, जो भीड़ का हिस्सा बनेगी। आम भक्तों के बीच में पुलिसवाले बदमाशों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा वर्दी में पुलिस के करीब 300 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

ठाकुरजी का सोमवार को सुबह मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक होगा। ठाकुरजी को नवीन गोटा पत्ती की रेशमी पीली पोशाक धारण कराई जाएगी। इसके बाद विशेष अलंकार धारण कराए जाएंगे।