11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Krishna Janmashtami 2024: कान्हा के स्वागत को तैयार जयपुर… रंग-बिरंगी रोशनी से सजा गोविंद का दरबार, एआई से निगरानी, देखें तस्वीरें

राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी की तैयारियों के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। 26 अगस्त को श्री कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Aug 25, 2024

राजधानी जयपुर कान्हा के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंदिरों में एक ओर रंग बिरंगी रोशनी के साथ ही साज सज्जा पूरी हो चुकी है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

शहर में हर तरफ बधाई के बैनर लगे है। बांदरवाल और केसरिया ध्वजों के कारण मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहे हैं। आराध्य गोविंददेवजी समेत शहर के अन्य मंदिरों में उल्लास देखते ही बन रहा है।

जन्माष्टमी के दिन मंदिर में मंगला झांकी से दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश और निकास की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रवेश के लिए तीन लाइनों में व्यवस्था की गई है।

गोविंद देव जी के मंदिर में सादा वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी, जो भीड़ का हिस्सा बनेगी। आम भक्तों के बीच में पुलिसवाले बदमाशों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा वर्दी में पुलिस के करीब 300 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

ठाकुरजी का सोमवार को सुबह मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक होगा। ठाकुरजी को नवीन गोटा पत्ती की रेशमी पीली पोशाक धारण कराई जाएगी। इसके बाद विशेष अलंकार धारण कराए जाएंगे।