नारायण सिंह सर्किल के है बुरे हाल। दिन भर रहती है जाम की स्तिथि। दिखें तस्वीरें।
जयपुर के नारायण सिंह सर्किल पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की और जाने वाली बसों का स्टॉपेज काफी समय से है। इस स्टॉपेज के चलते इस रोड से आने जाने वाले आम लोग भी दिन भर परेशान होते रहते है। बसों के आड़े टेडे पार्किंग और चलते चलते रोकने से या पर लगातार जाम की स्तिथि रहती है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।