
सीटू, एटक समेत विभिन्न श्रम संगठनों की ओर से आहूत रोडवेज बस हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को भी यात्रियों को धक्के खाने पड़े। वहीं जयपुर और वैशाली नगर डिपो पर खडी बसें। फोटो : अनुग्रह सोलोमन

हड़ताल में छलकाए जाम... : अजमेर में हड़ताल के कारण ठाले बैठे कर्मचारी अपना शोक पूरा करने के लिए रोडवेज बस को मयखाना बनाकर शराब के जाम लेते हुए। फोटो: जय माखीजा

हड़ताल के साथ लंगर : बांसवाड़ा में हड़ताल के चलते कई कार्मिक घर से दूर विभिन्न डिपो में फंसे हैं। ऐसे में इनके रहने और भोजन का प्रबंध स्थानीय कार्मिकों ने किया है ताकि असुविधा न हो और एका भी बना रहे। बांसवाड़ा डिपो के अंबामाता मंदिर मेें इसी भावना से कार्मिकों के लिए लंगर चल रहा है। फोटो : दिनेश तम्बोली

हडताल के चलते गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन जी परिक्रमा देने जाने वाले श्रद्धालुओं की अलवर जंक्शन पर मथुरा जाने वाली ट्रेन में भीड़ रही। फोटो : अंशुम आहूजा

उदयपुर में रोडवेज बस स्टैण्ड पर खडी बसें और बेबस नजर आते यात्री।फोटो : प्रमोद सोनी

पाली के रोडवेज बस स्टेण्ड पर जब मालूम पड़ा कि रोडवेज बसों की हड़ताल है तो वहीं प्लेटफार्म पर बैठकर आराम से खाना खाती महिलाएं। ताकि खाने से निवृत होकर बाद में निजी बस पकड़कर अपने गंतव्य की और चले। और पीछे एक लाइन में खड़ी रोडवेज बसें।फोटो : शेखर राठौड़

हडताल के चलते निजी वाहन चालकों की चांदी रही। निजी बसों में ठसाठस भीड रही। वहीं निजी वाहनों ने मनमाना किराया वसूला।