20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ये 9 चीजें जो अकसर लोगों का दिल जीत लेती है

Rajasthan Tourism : राजस्थान अपनी प्राचीन इतिहास, सांस्कृतिक परंपरा और अपनी विशेष पृष्ठभूमि के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिभर में प्रसिद्ध है। जो भी यहां आता है, वह यहां की कई चीजों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। आश्चर्य की बात तो यह है कि सभी लोगों को यह इतनी पसंद आती है कि वे भी यहां घूमने चले आते हैं। आज हम राजस्थान की इन्हीं वायरल चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthani_viral_culture_tourism.jpg

Rajasthan Tourism : राजस्थान अपनी प्राचीन इतिहास, सांस्कृतिक परंपरा और अपनी विशेष पृष्ठभूमि के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिभर में प्रसिद्ध है। जो भी यहां आता है, वह यहां की कई चीजों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। राजस्थान की ये 9 चीजें जो अकसर लोगों का जिल जीत लेती है:-

jaipur_.jpg

पर्यटन स्थल- जयपुर का हवा महल, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, उदयपुर में झील महल, जैसलमेर का सोनार किला, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

bhangarh_fort.png

भूतों का गढ़- अलवर जिले का भानगढ़ किला और जैसलमेर से कुछ दूर स्थित कुलधरा गांव की भूतिया कहानी को जानने के लिए लोग इतने उत्सुक रहते हैं कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर भरपूर कंटेंट उपलब्ध है।

mehrangarh-fort.jpg

झूठा सच कि मेहरानगढ़ किले से पूरा का पूरा पाकिस्तान दिखता है- इस बात को लेकर भी कई अफवाहें वायरल हैं।

jaipur_literature_festival_2024_1.jpg

jaislmer_desert_festival_2023_1.jpg

सांस्कृतिक उत्सव- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, पुष्कर मेला, डेजर्ट पेस्टिवल जैसलमेर आदि भी देश और दुनिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं।

rajasthani_culture.jpg

पारंपरिक संगीत और नृत्य- राजस्थानी पारंपरिक संगीत और नृत्य जैसे घूमर, कालबेलिया, मांगणियार संगीत, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इनके परफॉमेंस के वीडियोज अकसर वायरल होते रहते हैं।

rajasthani_food.jpg

भोजन- दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्ज़ी, केर सांगरी, और मावा कचोरी की इमेजेज और रेसिपीज भी काफी ज्यादा वायरल है।

minakari_kaam.jpg

हस्तशिल्प और फैशन- बंधनी प्रिंट, ब्लू पॉटरी, राजस्थानी जूते, मीनाकारी का काम, फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर्स द्वारा प्रमोट किया जाता है, जो कई बार वायरल हो जाते हैं।