
Rajasthan Tourism : राजस्थान अपनी प्राचीन इतिहास, सांस्कृतिक परंपरा और अपनी विशेष पृष्ठभूमि के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिभर में प्रसिद्ध है। जो भी यहां आता है, वह यहां की कई चीजों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। राजस्थान की ये 9 चीजें जो अकसर लोगों का जिल जीत लेती है:-

पर्यटन स्थल- जयपुर का हवा महल, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, उदयपुर में झील महल, जैसलमेर का सोनार किला, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

भूतों का गढ़- अलवर जिले का भानगढ़ किला और जैसलमेर से कुछ दूर स्थित कुलधरा गांव की भूतिया कहानी को जानने के लिए लोग इतने उत्सुक रहते हैं कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर भरपूर कंटेंट उपलब्ध है।

झूठा सच कि मेहरानगढ़ किले से पूरा का पूरा पाकिस्तान दिखता है- इस बात को लेकर भी कई अफवाहें वायरल हैं।


सांस्कृतिक उत्सव- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, पुष्कर मेला, डेजर्ट पेस्टिवल जैसलमेर आदि भी देश और दुनिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं।

पारंपरिक संगीत और नृत्य- राजस्थानी पारंपरिक संगीत और नृत्य जैसे घूमर, कालबेलिया, मांगणियार संगीत, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इनके परफॉमेंस के वीडियोज अकसर वायरल होते रहते हैं।

भोजन- दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्ज़ी, केर सांगरी, और मावा कचोरी की इमेजेज और रेसिपीज भी काफी ज्यादा वायरल है।

हस्तशिल्प और फैशन- बंधनी प्रिंट, ब्लू पॉटरी, राजस्थानी जूते, मीनाकारी का काम, फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर्स द्वारा प्रमोट किया जाता है, जो कई बार वायरल हो जाते हैं।