जयपुर में सख्ती, सूनी पड़ी रोड, साथ ही किया जा रहा है सेनेटाइजर
Jaipur News Corona Effects: कोरोना वायरस (CoronaViras) संक्रमण के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन (Lockdown)के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त करने के साथ जगह-जगह नाकाबंदी की गई और वाहनों की जांच की जा रही है और इसके साथ ही घर घर जा कर सेनेटाइजर (Sanitize)साथ ही जा रहा है