24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा मेें वक्फ बिल पर हंगामा

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी गई।

2 min read
Google source verification
jammu kashmir

jammu kashmir : सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने वक्फ विधेयक पर बहस की मांग की। हंगामा तब शुरू हुआ, जब पारा ने बहस की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने अस्वीकार कर दिया।

jammu kashmir

jammu kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक भी अपनी सीटों पर खड़े होकर बहस की मांग करने लगे। पारा सदन के बीचोंबीच आ गए और हंगामे के बीच उन्हें (पीडीपी विधायक को) सदन से बाहर निकाल दिया गया।

jammu kashmir

jammu kashmir : विधानसभा में हंगामे के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक बेंच पर खड़े हो गए, लेकिन कुछ ने कागज फाड़कर कुर्सी की ओर फेंके। विधायक सदन में नारेबाजी करते रहे और बिल पर बहस की मांग करते रहे।

jammu kashmir

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं विधायक सज्जाद गनी लोन ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता पक्ष या विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकती। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस विधेयक पर बहस करना चाहते हैं और विधानसभा अध्यक्ष सहमत नहीं हैं, तो उन्हें उनके खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाना चाहिए।