
jammu kashmir : सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने वक्फ विधेयक पर बहस की मांग की। हंगामा तब शुरू हुआ, जब पारा ने बहस की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने अस्वीकार कर दिया।

jammu kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक भी अपनी सीटों पर खड़े होकर बहस की मांग करने लगे। पारा सदन के बीचोंबीच आ गए और हंगामे के बीच उन्हें (पीडीपी विधायक को) सदन से बाहर निकाल दिया गया।

jammu kashmir : विधानसभा में हंगामे के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक बेंच पर खड़े हो गए, लेकिन कुछ ने कागज फाड़कर कुर्सी की ओर फेंके। विधायक सदन में नारेबाजी करते रहे और बिल पर बहस की मांग करते रहे।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं विधायक सज्जाद गनी लोन ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता पक्ष या विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकती। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस विधेयक पर बहस करना चाहते हैं और विधानसभा अध्यक्ष सहमत नहीं हैं, तो उन्हें उनके खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाना चाहिए।