
जोधपुर में दोपहर में मूसलाधार बारिश का दौर चला। इस दौरान शहर की रफ्तार थम गई। जलजोग चौराहे पर जबरदस्त जाम लग गया।

बलदेव नगर में छतरी से बारिश का बचाव कर साइकिल पर जाते राहगीर।

खतरनाक पुलिया में बारिश का पानी जमा होने पर तैर कर पार करता बालक।

पाल रोड पर नाला ओवरफ्लो होने के कारण स्कूली बच्चों को रास्ता पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मंडोर क्षेत्र में झमाझम होने के दौरान बारिश रुकने का इंतजार करते राहगीर।

बलदेव नगर में लगे ट्रांसफर में कंरट फैलने के भय से बचकर गुजरते राहगीर।

जलजोग चौराहे पर लगे ट्रैफिक जाम का नजारा।

महावीर सर्किल के पास मैन हॉल का ढक्कन खुला होने के कारण इसमें एक स्कूली बस फंस गई।