
जोधपुर पोलो व इक्युस्टेरियन क्लब इंस्टीट्यूशन जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फ ाउंडेशन पोलो मैदान में चल रहे जोधपुर पोलो सीजन 2017 के तहत रविवार को द हरमिज कप का प्रदर्शन मैच सोना पोलो टीम व हरमिज के बीच खेला गया।

दोनों ही टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मैच समाप्ति तक स्कोर छह गोल था, लेकिन अंतिम चककर में सोना पोलो टीम के कुलदीपसिंह ने टीम को बढ़त दिला दी और सोना पोलो टीम ने हरमेश को छह के मुकाबले सात गोल कर एक गोल के अंतर से हराते हुए कप जीत लिया।

मैच के दौरान सेवानिवृत चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेजर जनरल शेरसिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को कप व ट्रॉफ ी प्रदान की।

हरमिज टीम की ओर से खेलते हुए 3 हैण्डीकेप के सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में दो व चौथे चक्कर में एक गोल किया।

टीम के जयवीरसिंह गोहिल ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक व 3 हैण्डीकेप के अखिल सिरोही ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया।

मैच में सोना पोलो टीम के 2 हैण्डीकेप के कुलदीपसिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में कुल तीन गोल किए।

टीम के अन्य खिलाड़ी 2 हैण्डीकेप के भवानीसिंह कालवी ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक व संजय कपूर ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। माउंट शिवालिक राजपुताना एंड सेन्ट्रल इंडिया कप (10 गोल) का फ ाइनल सहारा वारियर्स व बेदला-पोलो फैक्ट्री के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया।