30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें जोधपुर पोलो सीजन -2017 की तस्वीरें

देखें जोधपुर पोलो सीजन -2017 की तस्वीरें

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Dec 25, 2017

Jodhpur Polo season 2017

जोधपुर पोलो व इक्युस्टेरियन क्लब इंस्टीट्यूशन जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फ ाउंडेशन पोलो मैदान में चल रहे जोधपुर पोलो सीजन 2017 के तहत रविवार को द हरमिज कप का प्रदर्शन मैच सोना पोलो टीम व हरमिज के बीच खेला गया।

Jodhpur Polo season 2017

दोनों ही टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मैच समाप्ति तक स्कोर छह गोल था, लेकिन अंतिम चककर में सोना पोलो टीम के कुलदीपसिंह ने टीम को बढ़त दिला दी और सोना पोलो टीम ने हरमेश को छह के मुकाबले सात गोल कर एक गोल के अंतर से हराते हुए कप जीत लिया।

Jodhpur Polo season 2017

मैच के दौरान सेवानिवृत चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेजर जनरल शेरसिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को कप व ट्रॉफ ी प्रदान की।

Jodhpur Polo season 2017

हरमिज टीम की ओर से खेलते हुए 3 हैण्डीकेप के सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में दो व चौथे चक्कर में एक गोल किया।

Jodhpur Polo season 2017

टीम के जयवीरसिंह गोहिल ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक व 3 हैण्डीकेप के अखिल सिरोही ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया।

Jodhpur Polo season 2017

मैच में सोना पोलो टीम के 2 हैण्डीकेप के कुलदीपसिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में कुल तीन गोल किए।

Jodhpur Polo season 2017

टीम के अन्य खिलाड़ी 2 हैण्डीकेप के भवानीसिंह कालवी ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक व संजय कपूर ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। माउंट शिवालिक राजपुताना एंड सेन्ट्रल इंडिया कप (10 गोल) का फ ाइनल सहारा वारियर्स व बेदला-पोलो फैक्ट्री के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया।