
जोधपुर. भादवे की बीज पर मसूरिया स्थित गुरु बालीनाथ जी की समाधि स्थल पर मंगला आरती के बाद से लगातार पूरे दिन दर्शनार्थियों की कतारें बढ़ती गई। गुरुवार देर रात तक दर्शनार्थियों की लाइनें लगी हुई थी। फोटो : मनोज सैन, ड्रोन सहयोग : सम्पत प्रजापत

मंदिर में महाआरती करते पुजारी।

मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर के पास नट बस्ती में भजन संध्या में कलाकार ने अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा का स्वरूप बनाया।

बाबा की बीज पर भजन संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार।

बाबा की बीज पर रावण का चबूतरे मैदान में भजन संध्या में भजन सुनते लोग।

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि पर शीश नवाया।

मंदिर में दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार।