21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्टर बलास्टर इन जोधपुर, क्रिकेट के भगवान तेन्दुलकर को देखनें उमड़ा शहर…

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर...

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Nov 07, 2017

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

जोधपुर के गोलनाडी में विज्ञापन शूटिंग में दिए शॉट्स जोधपुर. अन्तरराष्ट्रीय निजी बैंक की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर सोमवार को जोधपुर पहुंचे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

मुम्बई से सुबह करीब ११ बजे पहुंचे सचिन ने होटल में आराम किया। दोपहर बाद करीब ३.३० बजे सचिन होटल से मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में स्थित गोलनाडी के मैदान में शूटिंग के लिए रवाना हुए।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

भीतरी शहर की तंग गलियों से होते हुए सचिन पर्दा लगे शीशों की कार में बैठकर गोलनाडी पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद दो विदेशी कलाकारों के साथ विज्ञापन फि ल्म की शूटिंग में भाग लिया।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

सचिन को देखने उमड़े लोगशूटिंग में भाग लेने आए सचिन के गोलनाडी पहुंचते ही एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

गोलनाडी के मैदान में शूटिंग कर रहे सचिन को देखने के लिए आस-पास के लोग अपने मकानों की छतों से लेकर पहाड़ी तक पहुंच गए।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

सचिन-सचिन के नारे

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

शूटिंग स्थल गोलनाडी पर चारों ओर सचिन-सचिन के नारे लग रहे थे। इस पर सचिन ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़