Wonderful sight in Kolkata: बारिश के जलभराव में मेट्रोपॉलिटन बिल्डिंग का मनमोहक प्रतिबिंब
मौसम ने करवट ली। कोलकाता समेत आसपास (Kolkata and surrounding districts) के जिलों में बारिश हुई। बारिश ने कई जगह महानगर की सडक़ों पर जलभराव (waterlogging) की स्थिति बना दी। इस जलभराव से धर्मतल्ला में एक अद्भुत नजारा (Wonderful sight ) देखने को मिला। पानी में ऐतिहासिक मेट्रोपॉलिटन बिल्डिंग (historic Metropolitan Building ) का खूबसूरत प्रतिबिंब झलक उठा,