अमृतम जलम अभियान का आगाज…..श्रमसाधकों ने चंद लम्हो में कर दिए कुण्ड चकाचक
कोटा, राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान का आगाज सोमवार अलसुबह शहर के रंगबाड़ी बालाजी मंदिर परिसर में प्राचीन कुंडों में श्रमदान के साथ हुआ। सूरज की पहली किरण के साथ श्रम के साधकों का कारवां बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचा और श्रमदान शुरू कर दिया। संतों के सान्निध्य व जिला कलक्टर की मौजूदगी में अन्य पशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने करीब देर तक तक कुंड में पसीना बहाया और 5 कुंडों को चकाचक कर दिया।