ColdNight:खुला आसमां तले सर्द रात ,ये कैसी विडम्बना …..
कोटा. सर्दी के सितम को दखखेाते हुए प्रशासन के भले ही स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों के रात में विश्राम की व्यवस्था कर दी हो।पर अस्पताल व बस स्टेण्ड के आसपास संचालित रैन बसेरों में जरूरी दस्तावेजों के अभाव में लोग सर्द रातों में खुुले आसमां तले रात गुजारने को मजबूर है।कई रैन बसेरों में पर्याप्त जगह व संसाधन के अभाव में लोग खुले में सोने को विवश है।