कोटा.क्रिसमस नजदीक आने के साथ ही जहां एक ओर शहर के बाजार क्रिसमस गिफ्ट से सजना शुरु हो गए है।वहीं दूसरी ओर क्रिसमस के आयोजनों की धूम भी शुरु हो गई है।किशोर सागर तालाब की पाल पर शनिवार को कॉमिक कॉन डिज्नीलैंड परेड आयोजित की गई।जिसमें 30 से अधिक कार्टून कैरेक्टर्स ने शहरवासियों को गुदगुदाया।रंग-बिरंगी और आकर्षक परेड बच्चों से लेकर युवाओं और परिवारों तक के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना ।