कोटा. मावठ की बारिश के बाद हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में बुधवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी बेहद कम रही। घने कोहरे के कारण सफर के दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मावठ व कोहरे से ठिठुरन और बढ़ गई। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।