31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिड्डी दल ने पेड़ों की हरियाली की चट …देखिए तस्वीरें

कोटा. शहर में सोमवार को शाम को टिड्डियों ने हमला कर दिया जो मंगलवार सुबह 9 बजे तक जारी रहा। सोमवार करीब सवा पांच बजे कैथून की ओर से रायपुरा में दो किलोमीटर चौड़ा व एक किलोमीटर लम्बाई के टिड्डी दल ने प्रवेश किया था। रात्रि में थेगड़ा क्षेत्र के आसपास के पेड़ों पर डेरा डाल लिया। मंगलवार सुबह भी लोगों ने पेड़ों पर बैठे टिड्डी दल को देखकर उन्हें उड़ाने के लिए थाली बजाने से लेकर फटाखे तक फोड़े लेकिन इसका भी इनपर कोई असर नहीं हुआ। ...देखिए टिड्डी दल की लाइव फोटो

2 min read
Google source verification
 टिड्डी दल फोटो-1

शिवसागर में पेड़ों पर मंडराता टिड्ड़ी दल।

 टिड्डी दल फोटो-2

शिवसागर में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-3

शिवसागर में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-4

शिवसागर में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-5

थेगड़ा क्षेत्र में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-6

थेगड़ा क्षेत्र में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-7

थेगडा में एक आम के पेड़ की पत्तियों को चट करने में जुटा टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-8

शिवसागर में पेड़ों पर मंडराता टिड्ड़ी दल।

 टिड्डी दल फोटो-9

थेगड़ा क्षेत्र में पेड़ों की हरियाली चट करता टिड्डी दल।

 टिड्डी दल फोटो-10

टिड्ड़ी दल जिन पेड़ों पर बैठा उनके नीचे जमीन के ऊपर उनकी बीटों की परत छा गई।