7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ की खुशियां सेवन वंडर्स पर आतिशबाजी के बीच आसमान पर कुछ ऐसे बिखरीं

कोटा में सुहाग की सलामती के उत्सव करवाचौथ रंग अलग ही था। सेवन वंडर्स पर आतिशबाजी के बीच निकले चांद को देख सुहागिनों ने व्रत पूरा किया।

3 min read
Google source verification
Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

शहर में रविवार को करवा चौथ इसी तरह के माहौल में श्रद्धापूर्वक मनाई। महिलाओं ने शिव परिवार व चन्द्रमा का पूजन कर फल, फूल, नैवेद्य अर्पित किए और चन्द्रमा को अघ्र्य देकर पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

चन्द्रोदय के बाद पूजा अर्चना का दौर चला। महिलाएं कहीं मंदिरों में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से तो कहीं घर आंगन में ननद भौजाई, देवरानी जिठानी, सास बहू के संग पूजन किया।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

मातृशक्ति ने पर्व की खुशियों को एक दूसरे से साझा किया। पूजा-अर्चना के बाद एक-दूसरे को सुहाग के प्रतीक, करवा, खाजे व अन्य उपहार भेंट कर शुभकामना दी, वहीं बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

इस मौके पर बुजुर्ग महिलाओं से करवा चौथ की कथा भी सुनी।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

गुमानपुरा न्यू कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर में पंजाबी समाज की महिलाओं ने अपने रीति रिवाजों के अनुसार पूजन किया। मंदिर में दोपहर बाद से ही पूजा-अर्चना का दौर चला, जो शाम तक जारी रहा। वहीं सेवन वंडर्स पर खास तौर पर राजस्थानी लोक गायन का आयोजन किया गया था।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

बाद में महिलाओं ने अपने घर पूजन कर चन्द्रमा के दर्शन के साथ व्रत खोला। वहीं सेवन वंडर्स पर आतिशबाजी के बीच सुहाग का चांद देखते ही बन रहा था।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

शाम को पूजन के बाद बहू सास को श्रद्धानुसार भेंट देकर आशीर्वाद लेती है। महिलाओं ने दिनभर भूख-प्यास सहन की, शाम को पति परमेश्वर के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। इस वर्ष रविवार होने से अधिकतर लोग घर पर ही रहे, जिससे महिलाओं को इंतजार नहीं करना पड़ा।

Karva Chauth 2017, Karva Chauth Celebration in kota, Seven Wonders Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Patrika News

जहां एक ओर शहर भर के मंदिरों में देर रात तक दर्शानर्थियों की लंबी कतारें लगीं रहीं वहीं सुहाग के इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए सेवन वंडर्स में खास आतिशबाजी का आयोजन किया गया था।