Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nirjalaekadashi :शृंगारित मथुराधीश प्रभु को निहारते रहे भक्त : आनंद वर्षा में भीगे भक्तों ने दर्शनों के साथ लगाए जयकारे

कोटा. बल्लभ संप्रदाय की शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर निर्जला एकादशी शनिवार को मनाई गई। प्रभु का नौका विहार मनोरथ किया गया। इस दौरान तो प्रभु के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर परिसर मथुराधीश प्रभु के जयकारों से गूंजता रहा।मनोरथ के दौरान प्रभु के बगीचे को जल से भरा गया। जिसमें फूलों से सुसज्जित नौका का अधिवासन कर सुंदर बिछावट की गई। 

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 08, 2025

रामधाम आश्रम में दर्शनों को लगी कतारें।

कोटा. निर्जला एकादशी के अवसर पर पाटनपोल बड़े ़मथुराधीश मंदिर में शनिवार को ठाकुरजी के नौका विहार के दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु।

कोटा. निर्जला एकादशी के अवसर पर पाटनपोल बड़े ़मथुराधीश मंदिर में शनिवार को ठाकुरजी के नौका विहार के दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु।

भ​क्तिभाव में सराबोर श्रध्दालु।

कोटा. निर्जला एकादशी के अवसर पर पाटनपोल बड़े ़मथुराधीश मंदिर में शनिवार को ठाकुरजी के नौका विहार के दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु।