नरेंद्र मोदी ने कहा - जैसे जी 20 की चर्चा है वैसे ही पी 20 की भी चर्चा है पूरे विश्व में। जी 20 देशों के स्पीकर समुदाय की बैठक वो ओम बिरला के नेतृत्व में हुई। पूरे विश्व में बिरला ने हिंदुस्तान का नाम ऊंचा किया। मेरे लिए खुशी की बात है, उनकी कर्मभूमि में आज मुझे आने का अवसर मिला।