कोटा. शहर में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व का उल्लास छाया रहा। भाई-बहन के प्यार के खास पर्व पर बहनों ने भाई के रक्षासूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया, आरती उतारी, बलाइयां लेकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर सुख-दु.ख में साथ निभाने का वचन दिया। भाई-बहनों ने यथा उम्र तथा सम्मान करते हुए एक-दूसरे का आशीर्वाद लिया।