8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RakshaBhandhan:भैया भी है..मेरा बाबूल भी तू है..दोनों रिश्तों की लाज बचाना….

कोटा। श्रावण पूर्णिमा के पावन पर्व रक्षाबंधन पर शनिवार को सुबह से ही शहर में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। बहनों ने तड़के स्नान-ध्यान कर थाल सजाए, जिसमें राखी, अक्षत, रोली, दीपक और मिठाइयां रखीं। शुभ मुहूर्त में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए व हर परिस्थिति में साथ निभाने का वादा किया। यथा उम्र तथा सम्मान करते हुए एक- दूसरे से आशीर्वाद लिया। दिन भर रिश्ते की मधुरता और त्योहार का उल्लास दिखाई दिया। शाम तक उपहारों का आदान-प्रदान और मिठाइयों का दौर चलता रहा। इससे पहले सुबह महिलाओं े ने श्रवण पूजन किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Aug 09, 2025

कोटा.रक्षाबंधन के अवसर पर कैदी भाइयों को रक्षासूत्र बांधती बहिनें।06:29 PM

कोटा.रक्षाबंधन के अवसर पर रोड़वेज बसों में निशुल्क यात्रा के चलते शनिवार को लगी भीड्।

कोटा.रक्षाबंधन के अवसर पर दादाबाड़ी क्षेत्र में साूमूहिक रूप से राखी बांधते एक परिवार के लोग।

कोटा. रक्षाबंधन के अवसर पर शक्ति नगर िस्थत कैम्प कार्यालय मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राखी बांधती महिलाएं।पत्रिका06:37 PM

कोटा.रक्षाबंधन के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेना के जवानों को राखी बांधी। इस अवसर पर सेना के जवानों ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उपहार भी भेंट किए।पत्रिका