श्रध्दालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ …..देखिये तस्वीरे
कोटा @ पत्रिका. तलवंडी िस्थित अग्रसेन भवन राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से रथयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुन गूंजती रही और भक्ति की बयार चलती रही। एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने मार्ग में भजनों की प्रस्तुति दी। यात्रा तलवंडी चौराहे से इन्द्र विहार रोड, महावीर नगर तृतीय, घटोत्कच सर्किल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंची। मार्ग में जगह जगह रथयात्रा का