
उम्मेद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर हुए समारोह में महिला एनसीसी कैडट्स की परेड देख लोगों को नारी शक्ति का अहसास हो गया।

एनसीसी गल्र्स कैडट्स के कदमों की गूंज से उम्मेदसिंह स्टेडियम गूंज उठा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर उम्मेद सिंह स्टेडियम में जैसे ही एनसीसी गल्र्स कैडट्स ने परेड की तो मंच पर मौजूद रहे लोगों ने तालियां बजाकर नारी शक्ति का अभिवादन किया।

एक लय में कदम से कदम मिलाते आगे बढ़ती नारी शक्ति। स्टेडियम में मौजूद लोगों को संदेश दिया की लड़की किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है।

परेड के दौरान मार्च पास्ट कर सलामी देती एनसीसी गल्र्स विंग।
