TilChauth:दर्शनों को लगी कतारें ,तिल के व्यंजनों का लगाया भोग….
कोटा. तिल चौथ के अवसर पर शहर के चौथ माता मंदिरों में सुबह से रात तक दर्शनों के लिए श्रध्दालुओं की कतारें लगी रही।इस अवसर पर चौथ माता को तिल के व्यंजनों का भोग लगाया।और रात चन्द्रमा के दर्शन कर व्रत खोला।इस अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया।