25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: प्रेमानंद महाराज के पास नहीं है कोई बैंक अकाउंट, धन दौलत अपने पास नहीं रखते; जानें वजह

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। विराट-अनुष्का और RSS प्रमुख मोहन भागवत तक प्रेमानंद भागवत से आशीर्वाद लेने जा चुके हैं। सूत्रों से पता चला है कि प्रेमानंद महाराज के पास कोई बैंक एकाउंट नहीं है और न ही ATM कार्ड है।

2 min read
Google source verification
premanand_maharaj.jpg

प्रेमानंद महाराज का सत्संग सुनने दूर-दूर से लोग आते हैं। इसके साथ ही रोज एकांत वार्ता दरबार लगाने आते हैं। इसमें लोगों के सभी सवालों का जवाब देते हैं।

premanand_maharaj_ji.jpg

प्रेमानंद महाराज लोगों को परेशानियों से दूर होने के लिए सलाह देते हैं। उनकी बातों से आजकल कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब हर कोई उनके बारे में सब कुछ जानान चाहते हैं।

premanan.jpg

सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रेमानंद महाराज के पास कोई एटीएम कार्ड और बैंक एकाउंट नहीं है। प्रेमानंद महाराज अपने पास धन-दौलत कुछ नहीं रखते हैं।

premanad_vrindavan.jpg

प्रेमानंद महाराज के चाहने वाले उनके लिए बहुत दान देने को तैयार रहते हैं, लेकिन प्रेमानंद महाराज को धन संपदा से कोई मोह नहीं है। बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं। बहुत रुपयों की जरूरत नहीं होती है। वह अपने पास बिल्कुल भी रुपए नहीं रखते हैं।

premanad.jpg

वृंदावन वाले बाबा के अनुयायी ही उनके सभी जरूरतों और सुविधाओं को मैनेज करते हैं। इसी वजह से उनके पास एटीएम कार्ड और कोई बैंक खाते की जरूरत नहीं है। प्रेमानंद महाराज अकिधकतर पीले वस्‍त्र पहलते हैं और वह एकांतवार्ता दरबार में लोगों से बातचीत करते हैं।

premanad_maharaj.jpg

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। विराट-अनुष्का और RSS प्रमुख मोहन भागवत तक प्रेमानंद भागवत से आशीर्वाद लेने जा चुके हैं।