7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें

मेरठ में बारिश से लोगों को राहत, किसान भी खुश हुए

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ में हुर्इ जमकर बारिश के दौरान कुछ इस तरह दिखार्इ पड़ा आकाश। लोगों ने इस बारिश का खूब आनंद लिया।

meerut

शनिवार की सुबह आयी बारिश के दौरान स्कूल-कालेज से लौटने वाले स्टूडेंट्स ने रुककर नहीं, बल्कि बारिश में भीगना ही बेहतर समझा।

meerut

मेरठ में बारिश के दौरान शहर के कर्इ पुराने इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर लोगों को इस तरह गुजरना पड़ा।

meerut

शनिवार को मेरठ बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला। नगर निगम ने दावे किए थे कि सभी नालों की सफार्इ करा दी गर्इ आैर शहर में कहीं पानी नहीं भरेगा। इसके बावजूद कर्इ इलाकों में जलभराव हुआ।

meerut

मेरठ में शनिवार को सुबह से लेकर स्कूली बच्चों की छुट्टी होने तक बारिश होती रही। बच्चे बारिश का आनंद लेते हुए अपने घर लौटे।

meerut

मेरठ में शनिवार को बारिश होने के समय रुका जा सकता था, लेकिन बच्चों आैर बड़ों ने साथ-साथ बारिश में भीगने का आनंद लिया।

meerut

मेरठ में शनिवार को आयी तेज बारिश में लोगों ने अपने परिवार के साथ इसमें भीगने का आनंद लिया।